शुभी बेटी को जन्म
दिवस की शुभेच्छा
शुभ शुभ शुभ शुभ शुभी शुभी
प्रेम से भेंटें अभी अभी
मिलती तो हो कभी कभी
घुल मिल जाती तभी तभी
दिवस की शुभेच्छा
शुभ शुभ शुभ शुभ शुभी शुभी
प्रेम से भेंटें अभी अभी
मिलती तो हो कभी कभी
घुल मिल जाती तभी तभी
तुम पर प्रेम उमड़ता है
घी बोलो में चुपडता है
प्रेम अमित पापा से है
श्रद्धा भी माता से है
घी बोलो में चुपडता है
प्रेम अमित पापा से है
श्रद्धा भी माता से है
अनुजा से है लगाव बड़ा
पोथी से नि सन्देह बढ़ा
बढ़ो शिक्षा दीक्षा में
साहस भरो परीक्षा में
पोथी से नि सन्देह बढ़ा
बढ़ो शिक्षा दीक्षा में
साहस भरो परीक्षा में
हम सब करें यही कामना
नैतिकता का हाथ थामना
नैतिकता का हाथ थामना
No comments:
Post a Comment